78वां स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त 2024

78वां स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त 2024

15 अगस्त को संपूर्ण भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस बड़े हषौल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान ,गोवा में 78 व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थी गण, अध्यापक गण, कर्मचारी ,चिकित्सा अधिकारी, अतिथि गण के आगमन से विधिवत सुबह 8:30 पे आरंभ हुई । तत्पश्चात उप-आधिष्ठाता महोदया कल्पना प्रोफेसर कल्पना साठे के शुभ हाथों से ध्वजा रोहण करके सभी द्वारा राष्ट्रगान का वंदन करके तिरंगे का सम्मान किया गया। यह सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का पल है इसके पश्चात 9:15 पर सभी सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा परेड की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात 9:30 पर प्रथम वर्षीय बीएएमएस विद्यार्थियों द्वारा सुंदर संस्कृत गीत जयतु जननी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रथम वर्षीय बीएएमएस छात्र बलराम द्वारा बहुत ही प्रोत्साहिक तथा रोंगटे खड़े कर देने वाला भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें देश की संस्कृति तथा स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत का ज़िक्र किया गया है। इसके पश्चात 10:00 बजे छात्रों द्वारा बहुत ही भावना पूर्वक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में 10:15 पर डॉक्टर प्रशांत ससाने द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम के अंत में अप-अधिष्ठाता महोदय द्वारा स्वतंत्रता की महत्वता, भारतीय संस्कृति तथा देश के गौरव का बखान किया गया तथा कार्यक्रम को सुगमता पूर्वक संशालित करने के लिये, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। 10:30 पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्य गनों तथा विद्यार्थियों को फूड पैकेट भेंट करके कार्यक्रम की समाप्ति की गई।